अक्टूबर 10, 2024 3:26 अपराह्न

printer

उत्तराखंड राज्य के स्थानीय उत्पादो के ब्रांड “हाउस ऑफ़ हिमालयाज“ को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए विभिन्न कंपनियों के साथ समझौता ज्ञापन किए गए

देहरादून में कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) की ओर से इंडस्ट्री इंटरेक्शन मीट का आयोजन किया गया। वाणिज्य मंत्रालय की ओर से पहली बार किसी राज्य में इस तरह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 200 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान राज्य की जलवायु अनुरूप कृषि और बागवानी को बढावा देने की संभावना पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही राज्य के कृषि उत्पादों के निर्यात, जैविक खेती और जीआई-टैग उत्पादों को बढ़ावा देने पर भी कई नीतिगत निर्णय लिए गए। कार्यक्रम में राज्य के स्थानीय उत्पादों के ब्रांड हाउस ऑफ हिमालयाज के प्रोत्साहन, प्रोसेसिंग और मार्केटिंग के लिए विस्तारपूर्वक चर्चा हुई और विभिन्न कृषि प्रसंस्करण इकाई के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों से राज्य का निर्यात बढाने के लिए सुझाव लिए गए। केंद्रीय सचिव सुनील बर्थवाल ने इंटरेक्शन मीट में हिस्सा लिया। उन्होंने हॉउस ऑफ़ हिमालयाज के मोबाइल स्टोर का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर ”हाउस ऑफ़ हिमालयाज” को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए विभिन्न कंपनियों के साथ समझौता ज्ञापन किए गए। इनकी मदद से हॉउस ऑफ हिमालयाज़ के उत्पादों की बेहतर पैकेजिंग की जाएगी और इसे वैश्विक पहचान देने के प्रयास किए जांएगे।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला