दिसम्बर 11, 2024 1:04 अपराह्न

printer

उत्तराखंड : राज्य के सभी जिलों में होगी आपदा की समीक्षा

आपदा प्रबंधन विभाग ने हाल ही में सभी ज़िलाधिकारियों को एक पत्र भेजा है, जिसमें पिछले 10 से 15 वर्षों में प्रत्येक ज़िले में आई आपदाओं की समीक्षा करने का आदेश दिया गया है। पत्र में यह भी कहा गया है कि आपदाओं के प्रभाव को कम करने के लिए किए गए राहत कार्यों और निर्माण कार्यों का मूल्यांकन किया जाए। विभाग ने जनप्रतिनिधियों, मीडिया, और आपदा-प्रभावित लोगों से बातचीत कर आकलन करने की प्रक्रिया को भी महत्वपूर्ण बताया है। आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि आवश्यक उपकरणों को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं कि यदि कोई उपकरण खराब है, तो उसकी या तो मरम्मत की जाए या फिर नए उपकरण लाया जाए। सभी ज़िलाधिकारियों को दिसंबर माह तक मूल्यांकन और परीक्षण की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।
 
 
 
 
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला