मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि राज्य आंदोलनकारियों के सपनों और संकल्पों के आधार पर राज्य के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। श्री धामी ने कहा कि सरकार राज्य आंदोलनकारियों को ’एक समान पेंशन’ देने के लिए कार्ययोजना तैयार कर रही है। मुख्यमंत्री ने आज मुजफ्फरनगर स्थित शहीद स्थल रामपुर तिराहा में राज्य आंदोलनकारी शहीदों की पुण्य स्मृति पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में ये बातें कही। उन्होंने कहा कि उद्योगों में नौकरी के लिए राज्य आंदोलनकारियों को प्राथमिकता के लिए समुचित व्यवस्था की जा रही है। साथ ही उन्होंने रामपुर तिराहा, मुजफ्फरनगर स्थित शहीद स्थल में उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों की उपलब्धता और स्थानीय उत्पादों के स्थल के रूप में विकसित किए जाने की बात कही। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने शहीद राज्य आंदोलनकारियों को नमन करते हुए कहा कि आंदोलनकारियों के बलिदान की बदौलत हमें उत्तराखंड राज्य मिला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में राज्य में हर क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है।
News On AIR | अक्टूबर 2, 2023 5:17 अपराह्न | DEHRADUN | Uttarakhand | UTTARAKHAND NEWS
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करना सरकार की प्राथमिकता और कर्तव्य–सीएम पुष्कर सिंह धामी
