प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आज बादल छाए हैं। राजधानी देहरादून सहित आज तड़के प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हल्की बारिश हुई। राज्य के अत्यधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्का हिमपात भी हुआ है। इस बीच, मौसम विभाग ने आज राज्य के 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई है।
इधर, कुमाऊं क्षेत्र के पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी और पाला पड़ने के चलते सड़कों पर सुरक्षा के दृष्टिगत नमक और चूने का छिड़काव किया जा रहा है। कुमाऊं आयुक्त ने सभी संबंधित विभागों और एजेंसियों को बर्फबारी से प्रभावित सड़कों पर यातायात सुचारू करने के लिए बर्फ और मलबा हटाने वाली मशीने और गैंग की तैनाती करने के निर्देश दिए हैं।