राज्य में मौसम के एक बार फिर से करवट बदलने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी और मैदानी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के अनेक हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। इसके अतिरिक्त, अन्य जिलों में भी बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा है कि राज्य के 3800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले पर्वतीय अंचल में कल ताजा हिमपात होने का अनुमान है।
बर्फबारी का यह दौर बारह जनवरी को भी जारी रहेगा और इस दिन 2800 मीटर तक की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की उम्मीद है। इस बीच, आज देहरादून सहित राज्य के विभिन्न मैदानी हिस्सों में हल्के से मध्यम कोहरा छाया हुआ है। वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में भी पाला पड़ने से सुबह और शाम के वक्त अत्यधिक ठंड महसूस की जा रही है। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अधिकतर हिस्सों में तापमान सामान्य से अधिक है।