राजधानी देहरादून समेत राज्य के अन्य हिस्सों में आज मौसम साफ बना हुआ है। इस बीच, मौसम विभाग ने आगामी 9 अगस्त तक राजधानी देहरादून, चमोली, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग और कुमाऊं मंडल के अधिकांश जिलों में कहीं-कहीं बारिश की संभावना व्यक्त की है।
विभाग का कहना है कि इस दौरान राज्य में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने और तेज बौझार पड़ने के आसार हैं। विभाग की चेतावनी को देखते हुए लोगों से अनावश्क यात्रा न करने की सलाह दी गयी है। साथ ही मौसम पूर्वानुमान देखकर ही चारधाम यात्रा करने को कहा गया है। बारिश होने पर सुरक्षित स्थानों पर ठहरने की अपील की गयी है।