उत्तराखंड के बर्जुग और दिव्यांग मतदाताओं की लोकसभा चुनाव में सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग विभिन्न सुविधांए दे रहा है। देहरादून में प्रेस ब्रीफिंग करते हुए अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि राज्य में कुल 65,160 वृद्ध मतदाता हैं, जिनकी आयु 85 साल से अधिक है। उन्होंने बताया कि वृद्ध मतदाओं को पोस्टल बैलेट के माध्यम से घर से ही वोट करने की सुविधा का निर्णय लिया गया था, जिसके लिए राज्य में 9,993 वृद्ध मतदाताओं के आवेदन प्राप्त हुए। इन सभी मतदाताओं को घर पर ही पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पांच अप्रैल से राज्य के कुछ जिलों में निर्वाचन आयोग वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं को घर पर ही मतदान की सुविधा देगा। इसके बाद दूसरे चरण में 10 से 13 अप्रैल तक वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं को घर से मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
Site Admin | अप्रैल 4, 2024 4:46 अपराह्न
उत्तराखंड में 85 वर्ष व उससे अधिक के कुल 65,160 वृद्ध मतदाता
