उत्तराखंड में आज 76वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और भव्य परेड की सलामी ली। कार्यक्रम के दौरान 38वें राष्ट्रीय खेलों सहित विभागों की झांकियों का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के लोक कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया ।
Site Admin | जनवरी 26, 2025 6:59 अपराह्न
उत्तराखंड में 76वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया
