मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 27, 2024 4:02 अपराह्न

printer

उत्तराखंड में 575 वनाग्नि घटनाओं में अबतक 689.89 हेक्टर क्षेत्रफल जंगल प्रभावित हुआ

उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के पर्वतीय जिलों में 575 वनाग्नि घटनाओं में अबतक 6 सौ 89 दशमलव आठ-नौ हेक्टर क्षेत्रफल जंगल प्रभावित हुआ है। सर्वाधिक 313 वनाग्नि की घटनाएं कुमाऊं मंडल में दर्ज की गई है। राज्य वनाग्नि और आपदा प्रबंधन के अनुसार आग लगने के कारण अबतक वन संपदा को 14 लाख 41 हजार 771 रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है। वहीं, नैनीताल के जंगलों में लगी आग पर काबू पाने के लिए भारतीय वायु सेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही है। ये हेलीकॉप्टर भीमताल झील से पानी लेकर नैनीताल के जंगलों में लगी आग को काबू करने की कोशिश में लगा हुआ है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जल्द ही नैनीताल के जंगलों में लगी आग पर काबू पा लिया जाएगा। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री आज शाम नैनीताल में वनाग्नि की रोकथाम को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।