उत्तराखंड के विद्युत वितरण क्षेत्र में इस समय अभूतपूर्व सुधार हो रहे हैं, जिनका सकारात्मक प्रभाव राज्य की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड पावर कॉर्पारेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने बिजली वितरण प्रणाली को सुदृढ़ करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।
पिछले कुछ वर्षों में विद्युत आपूर्ति की बढ़ती मांग के बावजूद यूपीसीएल ने वितरण नेटवर्क को मजबूती दी है, जिससे राज्य में बिजली की आपूर्ति में सुधार हुआ है और विद्युत हानियों में भी कमी आई है। पिछले 5 वर्षों में विद्युत हानियां 20 दशमलव चार-चार प्रतिशत से घटकर 14 दशमलव छह-चार प्रतिशत तक पहुंची है।
यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक ने कहा कि विद्युत हानियों में कमी से राज्य को बचत मिली है, जिससे सस्ती दरों पर बिजली आपूर्ति संभव हो रही है। भविष्य में स्मार्ट मीटरिंग, स्काडा और आरटी-डैस सिस्टम जैसी तकनीकों से और भी सुधार होगा। ये प्रयास न केवल प्रदेश के विद्युत वितरण क्षेत्र को मजबूती दे रहे हैं, बल्कि राज्य की समग्र विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहे हैं।