उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियां जोरों पर हैं। अगले वर्ष 28 जनवरी से 14 फरवरी तक राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जाएगा। खेल विशेष प्रमुख सचिव अमित सिंहा ने बताया कि खेलों के आयोजन के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
खेलों के सफल आयोजन के लिए पांच समितियों का भी गठन किया गया है। इसमें गेम टेक्निकल कंडक्टर समिति- जीटीसीसी का गठन होने से राष्ट्रीय खेलों के दौरान आयोजित होने वाली स्पर्धाओं और उनके आयोजन स्थलों को लेकर अंतिम निर्णय लिया जा सकेगा।
उन्होंने हमारी तैयारी शत प्रतिशत है।