मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 14, 2025 8:36 अपराह्न

printer

उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आज हल्द्वानी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ भव्य समापन

उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आज हल्द्वानी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ भव्य समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन के लिए उत्तराखंड सरकार को बधाई दी और पहली बार ‘ग्रीन गेम्स‘ के रूप में आयोजित इन खेलों की सराहना की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ने ईको-फ्रेंडली खेलों का आयोजन कर पूरे देश के लिए एक मिसाल पेश की है।

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खेलो इंडिया और फिट इंडिया जैसी योजनाओं ने देश में खेल संस्कृति को मजबूत किया है। उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि दृढ़ निश्चय और निरंतर प्रयास से ही सफलता हासिल की जा सकती है।

इस अवसर पर गृह मंत्री ने 2036 में भारत में ओलंपिक खेलों के आयोजन की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि देश इसके लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने यह भी बताया कि 2014 में खेलों का बजट 800 करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर 3800 करोड़ रुपये हो गया है।

श्री शाह ने बताया कि अगले राष्ट्रीय खेल मेघालय में आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि मेघालय सरकार ने निर्णय लिया है कि यह आयोजन केवल मेघालय तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि उत्तर-पूर्व के छह राज्यों में इसे आयोजित किया जाएगा।

इस अवसर पर केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि इस सफल आयोजन ने उत्तराखंड को खेलभूमि के रूप में पहचान दिलाई है। उन्होंने कहा कि 2036 में ओलंपिक की मेजबानी की दिशा में यह राष्ट्रीय खेल एक महत्वपूर्ण शुरुआत है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार ने इन खेलों के लिए अवसंरचनात्मक विकास पर विशेष ध्यान दिया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में स्थायी खेल ढांचे तैयार किए गए हैं, जो भविष्य में खिलाड़ियों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होंगे।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड ने इस राष्ट्रीय खेल आयोजन में हाई-एल्टीट्यूड वाटर स्पोर्ट्स को भी शामिल किया, जिससे यहां साहसिक खेलों को बढ़ावा मिलेगा।