जनवरी 17, 2025 1:07 अपराह्न

printer

उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियां तेज

उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को लेकर सरकार ने सभी व्यवस्थाओं को सटीक और समयबद्ध तरीके से पूरा करने की कवायद तेज कर दी है। सचिव उत्तराखंड शासन, धीराज सिंह गब्र्याल ने सचिवालय में आयोजित एक बैठक में आयोजन समितियों और संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि खिलाड़ियों और आयोजन दल के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी जाए। सचिव ने कहा कि खेलों के दौरान खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। उनके ठहरने की व्यवस्था खेल स्थलों के नजदीकी होटलों में सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा, खिलाड़ियों के आवासीय परिसरों में चिकित्सकों की तैनाती और खेल स्थलों पर एंबुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने परेड ग्राउंड और रायपुर स्टेडियम सहित सभी खेल स्थलों पर तैयारियों को समय पर पूरा करने पर जोर दिया। तैयारियों की समीक्षा के दौरान अवस्थापना सुविधाओं, यातायात प्रबंधन, सौंदर्यीकरण, बिजली आपूर्ति, सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और मीडिया समन्वय जैसे विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। आयोजन समिति और जिला प्रशासन के बीच बेहतर तालमेल सुनिश्चित करने की जरूरत पर भी बल दिया गया।