जनवरी 7, 2025 10:35 पूर्वाह्न

printer

उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियां जोरों पर

 

राज्य में 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी क्रम में नैनीताल जिले के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, गौलापार में बीएसएनएल ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। बीएसएनएल के स्टेडियम में फिजिबिलिटी जांच पूरी कर टेलीकॉम लाइनें स्थापित कर दी हैं। हालांकि, इन लाइनों के माध्यम से दूरसंचार और इंटरनेट सेवाओं को लेकर अंतिम फैसला लिया जाना बाकी है। बीएसएनएल बिजनेस एरिया नैनीताल के उप महाप्रबंधक भीम बहादुर सिंह ने बताया कि खेलों के सफल आयोजन के लिए 100 एमबीपीएस से लेकर एक् जीबीपीएस तक की लीज लाइन की संभावित आवश्यकता हो सकती है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला