उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की तारीख पर भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने अपनी मुहर लगा दी है। संघ ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक पत्र के माध्यम से यह सूचना दी है। अगले वर्ष 28 जनवरी से 14 फरवरी तक 38वें नेशनल गेम्स उत्तराखंड में आयोजित होंगे। आईओए ने इस आयोजन के लिए पांच कमेटियों का भी गठन कर दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि इस राष्ट्रीय खेल महाकुंभ के लिए उत्तराखण्ड पूरी तरह से तैयार है। राज्य सरकार इस आयोजन को यादगार बनाने में कोई भी कोर कसर बाकी नहीं रखेगी।
Site Admin | नवम्बर 7, 2024 2:11 अपराह्न
उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की तारीख पर भारतीय ओलंपिक संघ ने मुहर लगाई, 28 जनवरी से 14 फरवरी तक होगा राष्ट्रीय खेलों का आयोजन
