उत्तराखंड में आज से 30 सितम्बर तक राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है। इस साल पोषण माह की थीम “सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत“ है। प्रदेशभर में इस अवसर पर बच्चों और महिलाओं की पोषण स्थिति को बेहतर बनाने के अपने प्रयासों को मजबूत करने के लिए एक घंटे के भीतर स्तनपान की शुरुआत, जन्म के बाद पहले छह महीने तक केवल स्तनपान, उम्र के हिसाब से पूरक आहार की आदतें और एनीमिया की रोकथाम-प्रबंधन के बारे में जागरूकता पैदा करने हेतु प्रदेश भर में अभियान संचालित किए जा रहे हैं। राष्ट्रीय पोषण माह का उद्देश्य लोगों में पोषण संबंधी जागरूकता को बढ़ाना है।
Site Admin | सितम्बर 1, 2024 6:51 अपराह्न
उत्तराखंड में 30 सितम्बर तक मनाया जाएगा राष्ट्रीय पोषण माह
