प्रदेश की पांचों लोकसभा सीट के लिए आगामी 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए चुनाव आयोग की टीमें तैयारियों में जुटी हैं। आयोग के आदेशों के बाद देहरादून की जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका के निर्देश के बाद चुनाव में शराब और पैसे के चलन को रोकने के लिए लिकर मॉनिटरिंग टीम डोईवाला में सक्रिय हो गई हैं। टीम में आबकारी विभाग और वन विभाग के अधिकारी व कामचारी शामिल हैं। आज टीम ने डोईवाला-दुधली-देहरादून मार्ग पर सभी वाहनों की सघन तलाशी की। इस दौरान टीम को किसी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
Site Admin | मार्च 28, 2024 5:53 अपराह्न
उत्तराखंड में 19 अप्रैल को होने वाले मतदान की तैयारियों में जुटा निर्वाचन आयोग
 
		 
									 
									 
									 
									 
									