दिसम्बर 21, 2024 4:40 अपराह्न

printer

उत्तराखंड में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों की मशाल यात्रा 26 दिसंबर से शुरू होगी

उत्तराखंड में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों की मशाल यात्रा 26 दिसंबर से शुरू होगी। खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि हल्द्वानी से शुरू होने वाली यह यात्रा राज्य के 13 जिलों से होकर गुजरेगी। यात्रा का उद्देश्य खेलों को जनउत्सव के रूप में मनाना और जनता को इससे जोड़ना है।

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस मशाल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर शुरू करेंगे। मशाल यात्रा के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिससे यह खेलों का उत्सव जनमानस में छा जाएगा।