नवम्बर 30, 2024 1:04 अपराह्न

printer

उत्तराखंड में होने वाले आगामी राष्ट्रीय खेलों के लिए सरकार, खेल मंत्रालय और विभिन्न हितधारक मिलकर तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे

उत्तराखंड में होने वाले आगामी राष्ट्रीय खेलों के लिए सरकार, खेल मंत्रालय और विभिन्न हितधारक मिलकर तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। राष्ट्रीय खेल सचिवालय उत्तराखंड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशांत आर्य ने कहा कि उत्तराखंड, 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक राष्ट्रीय खेलों का आयोजन करेगा।

 

राज्य सरकार ने पहले ही खेलों के आयोजन के लिए महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर रायपुर और अन्य स्थानों पर तैयारियां तेज कर दी हैं। आधुनिक सुविधाओं से लैस खेल परिसर, एथलीटों के आवास और अन्य बुनियादी ढांचे को उच्चतम स्तर पर तैयार किया जा रहा है।