मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि हेली सेवाओं के संचालन में सुरक्षा मानकों से कोई भी समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हेली सेवाओं की समीक्षा बैठक में सभी सेवा प्रदाताओं को श्री धामी ने स्पष्ट किया कि यात्रियों की सुरक्षा सरकार की सर्वाच्च प्राथमिकता है और किसी भी हालत में इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
मुख्यमंत्री ने पिछले वर्षों में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं की ऑडिट और नियमित समीक्षा के निर्देश देते हुए कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए सभी आवश्यक उपाय किए जाएं। उन्होंने हेलीकॉप्टर की नियमित फिटनेस जांच, टिकट बुकिंग के लिए ठोस विस्तृत मानक प्रक्रिया और उच्च हिमालयी क्षेत्रों में इंजन सुरक्षा मानकों के सख्त अनुपालन पर भी जोर दिया।
मुख्यमंत्री आवास में आयोजित इस बैठक में यूकाडा, डीजीसीए और एएआईबी के अधिकारियों के साथ राज्य में हेली सेवाओं की संपूर्ण स्थिति की समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री ने चारधाम की सभी घाटियों में मौसम कैमरे लगाने, भविष्य में केवल डबल इंजन हेलीकॉप्टर संचालन की नीति तैयार करने और वैष्णो देवी मॉडल का अध्ययन करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि हेलीकॉप्टर सेवाओं में केवल अत्यधिक अनुभवी पायलटों की ही नियुक्ति की जाए और यात्रियों के साथ व्यवहार संवेदनशील और सम्मानजनक हो ताकि उत्तराखण्ड आने वाले श्रद्धालुओं को एक सकारात्मक अनुभव मिल सके।
Site Admin | जून 12, 2025 11:45 पूर्वाह्न
उत्तराखंड में हेली सेवाओं के संचालन में सुरक्षा मानकों से कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
