जुलाई 3, 2024 7:29 अपराह्न

printer

उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी, भूस्ख्लन के चलते अवरुद्ध मार्गों को खोलने का कार्य गतिमान

उत्तराखंड में कल से रुक-रुककर हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन के लिए राज्य के कुमाऊं क्षेत्र में बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट और गढ़वाल क्षेत्र के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं, राज्य के पर्वतीय अंचल में मूसलाधार बारिश के कारण भूस्खलन होने से कई स्थानों पर यातायात प्रभावित हुआ है। चमोली जिले में पागलनाला और उत्तरकाशी में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डाबरकोट में हुए भूस्खलन के चलते अवरूद्ध मार्ग सुचारू कर दिया गया है।

 

पिथौरागढ़ जिले के तवाघाट में भूस्खलन के कारण आदि कैलाश की ओर जाने वाली सड़क आवाजाही के लिए बाधित हो गई है। भारी बारिश और भूस्खलन के कारण राज्य में अभी भी पचास से ज्यादा मोटर मार्ग आवाजाही के लिए बंद हैं, जिनको खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं।