राजधानी देहरादून समेत राज्य के अधिकांश जिलों में आज बादल छाए रहे। सुबह कहीं-कहीं बूंदाबादी और तेज हवाएं चलने से मैदानी इलाकों में लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की। वहीं, मौसम विभाग ने आज राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा झोंकेदार हवाएं चलने का अनुमान व्यक्त किया है। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि कल मौसम सामान्य रहेगा, जबकि 29 और 30 अप्रैल को मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिलेगा।
Site Admin | अप्रैल 27, 2024 7:29 अपराह्न
उत्तराखंड में हल्की बूंदाबांदी से लोगों ने गर्मी से ली राहत
