मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 26, 2024 3:11 अपराह्न

printer

उत्तराखंड में हर गांव में बनेंगी बहुउद्देशीय समितियां

उत्तराखंड में हर गांव में जल्द ही बहुउद्देशीय समितियां बनेंगी। अगले सौ दिनों के भीतर इन समितियों का निर्माण किया जाएगा। राज्य के सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने देहरादून में 125 नई समितियों का उद्घाटन करते हुए कहा कि इन समितियों का उद्देश्य किसानों को खाद, बीज, दवाइयां, वित्तीय सेवाएं और सरकारी योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से देना है।

 

इसके अलावा, पैक्स के माध्यम से 24 प्रकार की सेवाएं, जैसे रेल, बस, हवाई टिकट, बिजली बिल भुगतान, और जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। रावत ने बताया कि राज्य में सहकारी समितियों के जरिए एक लाख नए सदस्य जुड़ चुके हैं, जिनमें से 60 प्रतिशत समितियां लाभ में हैं।