मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 1, 2025 11:06 पूर्वाह्न

printer

उत्तराखंड में हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर के 15 स्थानों के नाम बदले जाएंगे

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के चार जिलों- हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधमसिंह नगर में कई स्थानों के नाम बदलने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह निर्णय जनभावनाओं और भारतीय संस्कृति व विरासत के अनुरूप लिया गया है, ताकि लोग उन महापुरुषों से प्रेरणा ले सकें, जिन्होंने देश और समाज के लिए योगदान दिया।

मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि हरिद्वार जिले में अब औरंगजेबपुर को शिवाजी नगर, गाजीवाली को आर्य नगर, चांदपुर को ज्योतिबा फुले नगर और मोहम्मदपुर जट को मोहनपुर जट नाम से जाना जाएगा। साथ ही खानपुर कुर्सली को अंबेडकर नगर, इंदरीशपुर को नंदपुर, खानपुर को श्री कृष्णपुर और अकबरपुर फाजलपुर को विजयनगर के नाम से जाना जाएगा।

देहरादून जिले में मियांवाला का नाम रामजी वाला, पीरवाला का नाम केसरी नगर, चांदपुर खुर्द का नाम पृथ्वीराज नगर और अब्दुल्ला नगर का नाम दक्ष नगर किया जाएगा।

नैनीताल जिले में नवाबी रोड का नाम अब अटल मार्ग होगा और पनचक्की से आईटीआई तक के मार्ग को गुरु गोवलकर मार्ग के नाम से जाना जाएगा। उधमसिंह नगर में नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी का नाम अब कौशल्या पुरी किया जाएगा। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला