जुलाई 13, 2024 5:07 अपराह्न

printer

उत्तराखंड में हरिद्वार जिले की मंगलौर विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की, बद्रीनाथ सीट पर भी आगे

उत्तराखंड में हरिद्वार जिले की मंगलौर विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है। हालांकि अभी इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन ने मंगलौर सीट 31 हजार 727 मतों से जीती है, जबकि भाजपा के करतार सिंह भडाणा दूसरे स्‍थान पर रहे। उन्‍हें 31 हजार 305 मत प्राप्‍त हुए।

वहीं, दूसरी तरफ चमौली जिले की बद्रीनाथ सीट पर कांग्रेस के लखपत बुटोला पांच हजार 73 वोटों से आगे चल रहे हैं। वहां 14 दौर की गिनती हो चुकी है। भाजपा के राजेन्‍द्र भण्‍डारी दूसरे नम्‍बर पर हैं।