मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 16, 2024 10:32 पूर्वाह्न

printer

उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम के लिए नियमावली बनाने के लिए विशेषज्ञ समिति गठित की जाएगी

प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं की प्रभावी रोकथाम के लिए सड़क दुर्घटना सुरक्षा नियमावली बनाई जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके लिए विशेषज्ञों की एक समिति गठित करने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री आवास में शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में श्री धामी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं का बढ़ना चिंता का विषय है और इस पर प्रभावी रोकथाम के लिए सुरक्षात्मक उपायों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को देहरादून से गौचर और चिन्यालीसौड़ के लिए फिक्स्ड विंग एयरक्राफ्ट चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके शीघ्र संचालन के लिए निविदा और अन्य सभी औपचारिकताएं जल्द पूरी करने को कहा।  

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि शराब की दुकानें और बार आदि निर्धारित समय तक ही खुलने चाहिए। उन्होंने इसकी सतत निगरानी करने को भी कहा।

 

श्री धामी ने कहा कि रात के समय वाहन चालकों की एल्कोमीटर के साथ जांच करने के साथ ही ओवर स्पीड के खिलाफ कार्रवाई की जाए।