प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए जिलेवार समीक्षा की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि इसकी रिपोर्ट एक माह के भीतर शासन को उपलब्ध कराई जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री ने विभागीय समीक्षा बैठक में सभी जिलों के राजकीय चिकित्सालयों में चिकित्सक, पैरामैडिकल स्टॉफ का गैप एनालिसिस कर रिपोर्ट भेजने के निदेश दिए। उन्होंने विभागीय अनुमति के बिना स्नातकोत्तर की पढ़ाई करने गए चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई करने को भी कहा है।
Site Admin | दिसम्बर 21, 2024 1:40 अपराह्न
उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए जिलेवार की जाएगी समीक्षा
