प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग को 352 नई ए०एन०एम मिली हैं। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तहत स्वास्थ्य ए०एन०एम के रिक्त 391 पदों पर अंतिम परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। विभागीय मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि इस प्रक्रिया के तहत चयन बोर्ड ने 31 पदों पर चयन परिणाम उच्च न्यायालय में दायर याचिका के चलते रोक दिया है। उन्होंने कहा कि एएनएम की नियुक्ति से राज्य में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलेगी और दूरस्थ क्षेत्रों में बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी।
Site Admin | नवम्बर 17, 2024 11:48 पूर्वाह्न
उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग को मिली 352 नई एएनएम