स्वतंत्रता दिवस को लेकर देहरादून जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी गई हैं। जिला आबकारी अधिकारी को 14 अगस्त रात से 16 अगस्त सुबह दस बजे तक शराब की दुकानें, कैंटीन समस्त आबकारी अनुज्ञापन बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। जिले के प्रमुख चौराहों पर 14 अगस्त को शाम छह बजे से रात 9 बजे तक और 15 अगस्त को सुबह छह बजे से 11 बजे पूर्वान्ह तक लाउडस्पीकर के माध्यम से देश प्रेम देश भक्ति के गीतों का प्रसारण करने के साथ ही 15 अगस्त को सुबह प्रभातफेरी निकाली जाएगी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को समय पर सभी तैयारियां पूरी करने को कहा है।
Site Admin | अगस्त 3, 2024 4:45 अपराह्न
उत्तराखंड में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोरों पर
