मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 12, 2024 8:28 अपराह्न

printer

उत्तराखंड में स्थित विश्वप्रसिद्ध बद्रीनाथ धाम के कपाट आज सुबह श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले गए

उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित प्रसिद्ध बद्रीनाथ धाम के कपाट आज सुबह छह बजे पूरे विधि विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खोल दिए गये। इस अवसर पर बडी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। कपाट खुलने के अवसर पर बद्रीनाथ मंदिर को फूलों से सजाया गया था। बद्रीनाथ धाम में ब्रह्म मूहर्त पर सुबह चार बजे से कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हुई। धार्मिक परंपराओं के निर्वहन के साथ कुबेर, उद्धव और गाडू घड़ा को दक्षिण द्वार से मंदिर परिसर में लाया गया। इसके बाद मंदिर के मुख्य पुजारी रावल, धर्माधिकारी हक हकूकधारी और बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के पदाधिकारियों द्वारा प्रशासन और हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में मंदिर के कपाट विधि-विधान के साथ खोले गए। हल्की बारिश के बीच सेना के बैंड और ढोल नगाड़ों की मधुर धुन तथा स्थानीय महिलाओं के पारंपरिक संगीत और नृत्य के साथ भगवान बद्री विशाल की स्तुति ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा है कि बदरीनाथ आने वाले श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन उपलब्ध कराने के लिए विशेष प्रबंध किये गए हैं।
बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही प्रदेश के चारों धाम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट दस मई को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिये गये थे। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला