चमोली जिले में स्थित प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम के कपाट कल श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जांएगे। कपाट खुलने से पहले बदरीनाथ को फूलों से सजाया गया है। कपाट खुलने के शुभ अवसर का साक्षी बनने के लिए आज ही श्रद्धालु बदरीनाथ धाम पहुंचने लगे हैं। शासन-प्रशासन स्तर पर बदरीनाथ धाम में सुगम दर्शन के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। इस बीच, चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण कराने वालो का आंकड़ा तेईस लाख के पार पहुंच गया है। अब तक 23 लाख पैंतीस हजार से अधिक श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण करवा चुके हैं। इस वर्ष यात्रा प्रबंधन के लिए चारों धामों में टोकन सिस्टम लागू किया गया है। बिना रजिस्ट्रेशन के कोई भी श्रद्धालु चारधाम यात्रा नहीं कर पाएगा। चारधामयात्रा पर आने वाले श्रद्धालु उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की वेबसाइट, ऐप, टोल फ्री नंबर और वाट्सएप के जरिए पंजीकरण करा सकते हैं। किसी भी धाम के लिए यात्रियों की संख्या सीमित करने का प्रावधान नहीं रखा गया है। श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण वेबसाइट- रजिस्ट्रेशन एंड टूरिस्टर केयर डॉट यूके डॉट जीओवी डॉट इन के माध्यम से करा सकते हैं। साथ ही व्हाट्सएप नंबर 91-8394833833 और टोल फ्री नंबर 0135 1364 से भी पंजीकरण किया जा सकता है।
Site Admin | मई 11, 2024 4:20 अपराह्न
उत्तराखंड में स्थित बदरीनाथ धाम के कपाट कल श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले जाएंगे
