अक्टूबर 11, 2024 7:57 अपराह्न

printer

उत्तराखंड में सेब महोत्सव का आयोजन किया गया

देहरादून के सहस्त्रधारा रोड स्थित आईटी पार्क में सेब महोत्सव का आयोजन किया गया। इस महोत्सव में सेब से लेकर कीवी, पहाड़ी खाद्य पदार्थों सहित कई उत्पादों के स्टॉल लगाए गए थे। इन इंस्टॉलों पर पहाड़ी ऑर्गेनिक उत्पादों को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा गया।

 

नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक पंकज यादव ने कहा कि उत्तराखंड में सेब का बहुत उत्पादन होता है और यहां के सेब की गुणवत्ता भी अच्छी है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के सेब को एक बेहतर बाजार उपलब्ध कराने के लिए नाबार्ड प्रयास कर रहा है।