मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मई 15, 2024 6:34 अपराह्न

printer

उत्तराखंड में सुरक्षित व सुगम चारधाम यात्रा के लिए पांच हजार से अधिक पुलिसकर्मी यात्रा रूट पर तैनात किए गएः पुलिस महानिदेशक

सुरक्षित व सुगम चारधाम यात्रा के लिए पांच हजार से अधिक पुलिसकर्मी यात्रा रूट पर तैनात किए गए हैं। पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने कहा कि इस वर्ष चारधाम यात्रा के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इससे यात्रा मार्ग पर जाम की समस्या हो रही है, जिससे निपटने के लिए नागरिक प्रशासन, पुलिस और पर्यटन विभाग मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यात्रा मार्गों पर विभिन्न स्थल चिह्नित किए गए हैं, जहां पर आवश्यकतानुसार ट्रैफिक को रोका जाएगा। पुलिस महानिदेशक ने श्रद्धालुओं से यात्रा प्रबंधन से संबंधित अफवाहों पर ध्यान न देने का आह्वान किया है।