मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 28, 2024 12:57 अपराह्न

printer

उत्तराखंड में साल 2025 को सहकारिता वर्ष के रूप में मनाया जाएगा

उत्तराखंड में साल 2025 को सहकारिता वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। सहकारिता मंत्री धनसिंह रावत ने यह घोषणा की है। इसके तहत मार्च 2025 तक सभी गांवों और ग्राम सभाओं में बहुउद्देशीय सहकारी समितियों का गठन किया जाएगा। देहरादून में उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक की ओर से आयोजित एक दिवसीय सहकारिता कार्यशाला को संबोधित करते हुए डाॅक्टर रावत ने कहा कि उत्तराखंड जल्द ही सहकारिता के क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल होगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड, सहकारिता के क्षेत्र में लगातार प्रगति कर रहा है। पिछले सात से आठ सालो में सहकारी क्षेत्र में पारदर्शिता और नवाचार के साथ कार्य हुए हैं, जिससे सभी सहकारी समितियां और जिला सहकारी बैंक लाभ में हैं।

इस अवसर पर सहकारिता सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि सहकारिता आंदोलन को मजबूत करने के लिए हर गांव में बहुउद्देशीय सहकारी समितियों का गठन करना होगा। ग्रामीण स्तर पर किसानों को सहकारिता से जोड़ने से राज्य की समृद्धि सुनिश्चित होगी। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला