राज्य में साइबर अपराधों पर प्रभावी रोकथाम लगाने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने हर जिले में साइबर थाना खोलने की योजना बनाई है। देहरादून स्थित उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ की अध्यक्षता में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में यह निर्णय लिया गया।
इस बैठक में साइबर अपराधों को रोकने और पुलिस बल को तकनीकी दृष्टि से सशक्त बनाने पर जोर दिया गया और पुलिस बल को साइबर अपराधों से निपटने के लिए प्रशिक्षण देने की योजना बनाई गई। इसके अलावा, बैंकिंग क्षेत्र के नोडल अधिकारियों को साइबर अपराध रोकने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एस.ओ.पी.) जारी करने के निर्देश दिए गए।