अगस्त 10, 2024 7:57 अपराह्न

printer

उत्तराखंड में साइबर अपराध के बढ़ते मामलों पर सरकार और प्रशासन हुआ सतर्क

राज्य में साइबर अपराध के बढ़ते मामलों पर सरकार और प्रशासन सतर्क हो गया है। इसके लिए पुलिस और प्रशासन की ओर से विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स- एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि साइबर ठग विभिन्न माध्यमों से लोगों को ठग रहे हैं। उन्होंने साइबर ठगी का शिकार होने पर साइबर हेल्पलाइन – एक नौ तीन शून्य पर संपर्क करने को कहा है, ताकि समय पर उसका समाधान किया जा सके।