हल्द्वानी स्थित सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर की ट्रैप टीम ने उत्तराखंड परिवहन निगम काशीपुर डिपो के सहायक महाप्रबंधक अनिल कुमार सैनी को 9 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। सतर्कता अधिष्ठान के अनुसार आरोपी पर तीन अनुबंधित बसों के सुचारू संचालन के एवज में शिकायतकर्ता से रिश्वत मांगने का आरोप है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद सतर्कता अधिष्ठान की टीम आरोपी के आवास की तलाशी ले रही है और उसकी चल-अचल संपत्तियों के बारे में पूछताछ कर रही है।
Site Admin | अगस्त 17, 2024 5:59 अपराह्न
उत्तराखंड में सहायक महाप्रबंधक रिश्वत लेते गिरफ्तार
