मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 17, 2024 5:59 अपराह्न

printer

उत्तराखंड में सहायक महाप्रबंधक रिश्वत लेते गिरफ्तार

हल्द्वानी स्थित सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर की ट्रैप टीम ने उत्तराखंड परिवहन निगम काशीपुर डिपो के सहायक महाप्रबंधक अनिल कुमार सैनी को 9 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। सतर्कता अधिष्ठान के अनुसार आरोपी पर तीन अनुबंधित बसों के सुचारू संचालन के एवज में शिकायतकर्ता से रिश्वत मांगने का आरोप है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद सतर्कता अधिष्ठान की टीम आरोपी के आवास की तलाशी ले रही है और उसकी चल-अचल संपत्तियों के बारे में पूछताछ कर रही है।