जून 6, 2024 8:48 पूर्वाह्न

printer

उत्तराखंड में सहस्त्र ताल के पास हुई कर्नाटक के नौ ट्रेकर्स की मौत, 13 ट्रेकर्स को बचाया गया

उत्तराखंड में सहस्त्र ताल के पास कर्नाटक के नौ ट्रेकर्स की मौत हो गई। मंगलवार को खराब मौसम के कारण कर्नाटक का 22 सदस्यीय समूह सहस्त्र ताल से वापसी में रास्ता भटक गया था। वायु सेना, राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल, और राज्‍य आपदा मोचन बल के संयुक्त खोज और बचाव अभियान में 13 ट्रेकर्स को बचा लिया गया। सहस्त्र ताल ट्रेक उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में 15 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है।

 

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस दुर्घटना पर दुख व्‍यक्‍त किया है। उन्होंने देहरादून पहुंचे कर्नाटक के राजस्व मंत्री कृष्णा बायरे गौड़ा को बचाए गए ट्रेकरों की सुरक्षित घर वापसी को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ट्रेकर्स को वापस लाने के लिए हर संभव उपाय कर रही है