नवम्बर 15, 2024 5:01 अपराह्न

printer

उत्तराखंड में सशक्त भू-कानून लाने से पहले प्रदेशवासियों से लिए जा रहे हैं सुझाव

 

कैबिनेट मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य में सशक्त भू-कानून लाने से पहले प्रदेशवासियों से सुझाव लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भू-कानून को लेकर भराड़ीसैंण में हुई पहली बैठक से मुख्यमंत्री ने बड़ा संदेश देने का काम किया है। हाल की हुई कुछ घटनाओं का जिक्र करते हुए डॉक्टर रावत ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन यापन के लिए किसी भी स्थान पर व्यापार करने की आजादी है लेकिन इस आड़ में संस्कृति से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।