जनवरी 10, 2025 1:46 अपराह्न

printer

उत्तराखंड में सरकारी अधिकारियों को समान नागरिक संहिता पोर्टल से अवगत कराने की प्रक्रिया जारी

उत्तराखंड में सरकारी अधिकारियों को समान नागरिक संहिता-यूसीसी पोर्टल से अवगत कराने की प्रक्रिया जारी है। चमोली जिले में अधिकारियों और कर्मचारियों को यूसीसी पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य कर्मियों को ऑनलाइन फॉर्म जमा करने, आवेदन प्रक्रिया और पोर्टल के अन्य तकनीकी पहलुओं से परिचित करना है।

 

चमोली के विभिन्न इलाकों में प्रशिक्षण सत्र शुरू हो गए हैं। रुद्रप्रयाग जिले में भी 13 से 15 जनवरी तक इस तरह के सत्र आयोजित किए जाएंगे। राज्‍य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनवरी से उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता के औपचारिक कार्यान्वयन की घोषणा की थी। यह राज्य में कानूनी सुधारों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।