मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 2, 2025 7:53 अपराह्न

printer

उत्तराखंड में सक्रिय मानसून, अधिकतर जिलों में रुक-रुक कर बारिश जारी

प्रदेश में मानसून सक्रिय बना हुआ है। राज्य के अधिकांश जिलों में रुक रुक कर हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी है। राजधानी देहरादून में सुबह हल्की बारिश हुई, जबकि दोपहर में तेज धूप खिली रही। हालांकि कुछ स्थानों पर बादल भी छाए रहे।

 

इस बीच, मौसम विभाग ने 8 अगस्त तक राज्य में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। विभाग ने आज देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, रुद्रप्रयाग, उधमसिंह नगर और बागेश्वर ज़िलों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि शेष ज़िलों में हल्की बारिश की संभावना है।
विभाग ने इस अवधि में लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने और मौसम खराब होने की स्थिति में सुरक्षित स्थानों पर रुकने की सलाह दी है।