मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 29, 2024 6:31 अपराह्न

printer

उत्तराखंड में शिक्षकों के विवरण के रखरखाव के लिए मानव सम्पदा पोर्टल बनाया जाएगा

प्रदेश में विद्यालयी शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों और कार्मिकों के पूरे विवरण के रखरखाव के लिए जल्द ही मानव सम्पदा पोर्टल बनाया जाएगा। इसमें कार्मिकों के पूरे सेवाकाल का लेखा-जोखा सुरक्षित रहेगा। देहरादून में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने सभी शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कार्मिकों के पूरे सेवाकाल का रिकॉर्ड सुरक्षित रखने के लिए ‘मानव सम्पदा’ पोर्टल बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति-2020 के तहत शिक्षकों और कार्मिकों के स्थानांतरण भी ऑनलाइन किये जायेंगे और इसके लिये सभी कार्मिकों का डाटा एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध होना जरूरी है। इससे स्थानांतरण और पदोन्नति में पारदर्शिता के साथ ही समय की बचत होगी।