उत्तराखंड में 1 से सात अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम, कार्यशालाएं और स्वास्थ्य शिविर प्रदेशभर में आयोजित कर स्तनपान के महत्व के प्रति जागरूक किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक स्वाति एस. भदौरिया ने बताया कि इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य माताओं को स्तनपान के फायदों के बारे में जानकारी देना और उन्हें इसके लिए प्रोत्साहित करना है।