अक्टूबर 7, 2024 5:10 अपराह्न

printer

उत्तराखंड में विजलेंस टीम ने दो अधिकारियों को रिश्वत लेते पकड़ा

भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड के तहत चल रही कार्रवाई में विजिलेंस टीम ने पिछले 48 घंटे में चमोली और पौड़ी जिले में दो कर्मचारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। विजिलेंस सेक्टर देहरादून की टीम ने पौड़ी जिले के अगरोड़ा क्षेत्र में राजस्व निरीक्षक कैलाश रवि को 15 हजार रुपये और चमोली जिले के कर्णप्रयाग क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक जयबीर सिंह को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। अब तक 980 से अधिक सतर्कता और गैर सतर्कता शिकायतें दर्ज की जा चुकी हैं। पिछले 9 महीने में विजिलेंस ने करीब 30 रिश्वतखोरों को जेल भेजा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना सरकार का संकल्प है और इस दिशा में सरकार तेजी से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से संबंधित आम जनता की शिकायतों को सुनने के लिए प्रदेश में ‘‘भ्रष्टाचार मुक्त ऐप 1064’’ लांच किया गया है तथा प्रदेश के हर छोटे-बड़े सरकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार मुक्त ऐप 1064 के पोस्टर लगाए जा रहे हैं, ताकि लोग जागरूक हों।

 
 
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला