दिसम्बर 24, 2024 11:15 पूर्वाह्न

printer

उत्तराखंड में वनाग्नि पर प्रभावी नियंत्रण के लिए मॉक ड्रिल की तैयारियां शुरू

उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और वन विभाग ने जंगलों में लगने वाली आग पर प्रभावी नियंत्रण के लिए मॉक ड्रिल की तैयारियां शुरू कर दी हैं। यह मॉक ड्रिल 22 जनवरी को राज्य के सात जिलों अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत, देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी और पौड़ी में आयोजित की जाएगी। इससे पहले तैयारियों को लेकर सात जनवरी को ओरिएंटेशन और कोआर्डिनेशन बैठक और 20 जनवरी को टेबल टॉप एक्सरसाइज का आयोजन किया जाएगा। राज्य के विभिन्न रेखीय विभागों और संबंधित जिलों के प्रभागीय वन अधिकारियों को मॉक ड्रिल को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला