फ़रवरी 12, 2025 10:36 पूर्वाह्न

printer

उत्तराखंड में वनाग्नि नियंत्रण के लिए 13 को मॉक ड्रिल

उत्तराखंड में वनाग्नि नियंत्रण के लिए 13 फरवरी को राज्य के छह जिलों में मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन ने बताया कि अल्मोड़ा, चम्पावत, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी और देहरादून जिले में वनाग्नि नियंत्रण के समुचित प्रबंध किए जाने के उद्देश्य मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही है। उन्होंने तकनीक के उपयोग और स्थानीय समुदायों की भागीदारी पर जोर दिया। इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य कमियों की पहचान करना और आपदा के समय तैयारी को परखना है।