लोकसभा सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र और निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए प्रदेश भर में मतदान अधिकारियों और कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। चमोली जिले के गोपेश्वर स्थित पीजी कॉलेज में मास्टर ट्रेनरों ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में सभी मतदान कार्मिकों को चुनाव प्रक्रिया के संबंध में प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान मतदान कार्मिकों को विभिन्न प्रपत्र भरने, ईवीएम को ऑन ऑफ करने व सील करने के साथ ही बीयू, सीयू तथा वीवीपैट को संयोजित करने और सील करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। वहीं, चंपावत के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में मास्टर ट्रेनरों ने मतदान टीमों को सैद्धांतिक व व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया। इस दौरान उन्होंने कहा की निर्वाचन एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, इसलिए इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
Site Admin | अप्रैल 7, 2024 9:12 अपराह्न
उत्तराखंड में लोकसभा सामान्य निर्वाचन के लिए मतदान अधिकारियों और कार्मिकों को प्रशिक्षण दी गई
