उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा के दृष्टि से उत्तरप्रदेश के नौ हजार होमगार्ड्स राज्य में अपनी सेवाएं देंगे। साथ ही प्रदेश के संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस, वन और खनन विभाग के सयुंक्त दल निगरानी करेंगे। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने वर्चुअल माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा चुनाव के संबंध में आयोजित नौ राज्यों की अंतरराज्यीय सीमा समन्वय बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में मुख्य सचिव ने हिमाचल प्रदेश से राज्य की सीमा से लगते सिरमौर और शिमला जिलों में उड़न दस्ता दल और स्थैतिक निगरानी दल को सक्रिय करने का अनुरोध किया गया।
Site Admin | मार्च 29, 2024 4:42 अपराह्न
उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तरप्रदेश के होमगार्ड्स अपनी सेवांए देंगे
 
		