प्रदेश की पांचों लोकसभा सीट के लिए भरे गए कुल 63 नामांकन पत्रों में से 56 सही पाए गए हैं। कल नामांकन प्रक्रिया खत्म होने के बाद आज विभिन्न प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच की गई। राज्य के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने आज देहरादून में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि नामांकन पत्रों की जांच के बाद टिहरी लोकसभा सीट के लिए 11 नामांकन वैध पाए गए। इसी तरह गढ़वाल में 13, हरिद्वार में 14, अल्मोड़ा में 08 और नैनीताल लोकसभा सीट के लिए 10 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही पाए गए। गौरतलब है कि शनिवार तक नामांकन वापस लिये जा सकते हैं। 19 अप्रैल को राज्य की सभी लोकसभा सीटों पर मतदान होगा।
Site Admin | मार्च 28, 2024 6:06 अपराह्न
उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच पूरी, कुल 56 नामांकन पत्र सही पाए गये
