लोकसभा चुनाव में हिस्सा लेने के लिए आज भाजपा, कांग्रेस, बसपा सहित निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पर्चा भरा। भाजपा की ओर से नैनीताल-ऊधमसिंह नगर से अजय भट्ट ने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में अपना नामांकन किया। इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार प्रकाश जोशी ने भी नामांकन कर अपनी दावेदारी पेश की है। वहीं, भाजपा के अजय टम्टा, और कांग्रेस के प्रदीप टम्टा ने अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र से अपना नामांकन भरा। उधर, गढ़वाल सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थित में अपना नामांकन पर्चा भरा। इधर, हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार वीरेन्द्र रावत और इसी सीट पर बसपा प्रत्याशी मौलाना जमील अहमद काज़मी ने भी अपना नामांकन किया।
Site Admin | मार्च 27, 2024 7:44 अपराह्न
उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन कई उम्मीदवारों ने पर्चा भरा
